मुजफ्फरपुर:एनएच 28 दामोदरपुर, बैरिया गोलंबर, एवं भगवानपुर मे ई० अजीत कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हम (से०)के कार्यकर्ता
*मुजफ्फरपुर 26 सितंबर।*
मुजफ्फरपुर पुलिस के विफलता के खिलाफ बुधवार को तीसरे दिन भी हम सेकुलर का आंदोलन जारी रहा। इस क्रम में जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विधि व्यवस्था संधारण में विफल पुलिस अधिकारी को मुजफ्फरपुर छोड़ने की मांग की।
बुधवार को वाले सुबह से ही बैरिया गोलंबर, भगवानपुर एवं चांदनी चौक आवास बोर्ड पर अलग-अलग सैकड़ों की तादात में हम कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे। हम कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण एनएच 28 एनएच 77 एवं भगवानपुर गोलंबर का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। जिस कारण सैकड़ों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे । मौके पर पहुंचकर ब्रह्मपुरा एवं काटी पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर आंदोलन को समाप्त कराया गया । आंदोलनकारी बिहार का चौपट कानून व्यवस्था के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराते हुए इस्तीफे की मांग कर रहे थे। विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं का नेतृत्व जिला अध्यक्ष इंद्र मोहन झा ,पार्टी नेता रमेश शर्मा, रानू सिंह ,सुनील कुमार शर्मा, बिट्टू कुमार गुप्ता कर रहे थे ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री इंजीनियर अजीत कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गिरती हुई कानून व्यवस्था एवं पुलिस की विफलता के खिलाफ हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा ।उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता साथी 24 घंटे तैयार रहें ,कभी भी किसी भी समय किसी भी परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है। इस अवसर पर पार्टी के नेता शंभू शरण ठाकुर, शैलेंद्र त्रिवेदी, कर्मवीर कुमार, सोनू सिंह, मंकू पाठक ,बम बम साही गुड्डू सिंह ,बृजेश सिंह, शिवनाथ साह, रमेश पाठक, राम किशोर भगत, छोटन सिंह, पिंकू सिंह, मोहम्मद मुर्तजा ,किशन कुमार , पिंटू कुमार ,गोविंद कुमार, सत्यम कुमार टोनी, नीतीश कुमार, डब्ल्यू चौधरी ,विजय राम ,रघुनाथ साहनी, राममिलन ठाकुर, त्रिभुवन पटेल आशुतोष कुमार, राकेश सिंह, विनोद सिंह ,सुशील कुमार, मोहम्मद शमीम, नगेंद्र पंडित रंजीत चौधरी ,अनिल पंडित सुनील साह राजीव पासवान, गीता देवी निषाद ,रेनू देवी, सीमा कुमारी किरण पासवान , सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता प्रदर्शन -घेराओ मे सक्रिय रूप से शामिल थे ।वही जिलाध्यक्ष इंद्रमोहन झा ने कहा की गुरुवार को पुण: हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर मानव श्रृंखला बनाकर पुलिस प्रशासन का विरोध करेंगे।
Comments are closed.