रोसड़ा/समस्तीपुर, सुमन मिश्रा/अमित गुप्ता:आज दिनांक 18 10 2018 को समस्तीपुर जिला अंतर्गत रोसरा प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित नहीं होने से आक्रोशित सैकड़ों किसान एवं भाकपा के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से चलकर महावीर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया,आक्रोश प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान खरीफ वर्ष में वर्षा के कम होने के कारण धान के साथ साथ अन्य फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा, कुछ किसान 6से7 पटवन कर धान के फसल को बचाव किए हुए हैं इसके बावजूद भी रोसरा प्रखंड को सूखाग्रस्त से वंचित रखा गया , भाकपा पार्टी एवं किसानों ने मांग करते हुए कहा कि रोसरा प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करो, किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफ करो, आगामी रबी फसल हेतु ऋण माफ किया जाए , पुतला दहन से पूर्व किसान नेता श्री सुरेंद्र नारायण सिंह, सुनील कुमार, मो0 निसार, रुमल यादव, राजकुमार, शइद अंसारी, रामबाबू रावत, अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो, लक्ष्मण पासवान मोहम्मद गुफरान अंसारी, संजय यादव, रामबदन ठाकुर कैलाश भगत मालाकार, दिनेश साह, सहदेव महतो मोहम्मद शमीम अहमद, पैक्स अध्यक्ष रामबाबू यादव ने रोसरा प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने का मांग किया अंत में अंचल मंत्री अनिल कुमार ने मौके पर कहा कि रोसरा को सूखाग्रस्त घोषित नहीं होने तक पार्टी अनवरत आंदोलन चलाएगी
Comments are closed.