गौरव कुमार झा
समस्तीपुर विभूतिपुर प्रखंड के पतैलिया पंचायत के पूर्व मुखिया ऋषिकेश सिंह का पौत्र प्रभाकर कुमार बीपीएससी की परीक्षा में 17वां स्थान पाकर लेखा अधिकारी पद के लिए चयनित हुआ।इसको लेकर गांव खुशी की लहर है।अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शम्भू कुमार ने बताया कि प्रभाकर बचपन से ही मेधावी छात्रों की सूची में शुमार रहा है।माध्यमिक शिक्षा उन्होंने हाई स्कूल नरहन से तो स्नातक तक कि शिक्षा नरहन कॉलेज से ही प्राप्त किया।
गांव के राजीव प्रसाद सिंह व पूनम देवी के प्रथम पुत्र प्रभाकर उन छात्रों के लिए नजीर है जो छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए शहर में डेरा डालते है।प्रभाकर को पहली सफलता 2011में टीईटी,2017 में यूजीसी नेट में मिली थी।वर्तमान में वह बिहार कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयनित होकर समाज कल्याण विभाग बक्सर में कार्यरत हैं।उनकी सफलता को लेकर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Comments are closed.