बलिया प्रखण्ड अन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय मसुदन पुर में माननीय विधायक श्री श्रीनारायण यादव ने पुस्तकालय एवं विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन करते हुए सभा को सभा को भी सम्बोधित किये।सभा के संचालक सह अध्यक्ष एवं स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय के चहारदीवारी एव अर्द्धनिर्मित विद्यालय भवन को पूरा करने का भी माँग किया। विधायक ने आस्वासन दिया की यह काम भी पूरा होगा।काम किये है काम करेंगे।काम करने में विश्वास रखता हूं।जुमलेबाजी में नही।शिक्षा राष्ट्र का रीढ़ है।इसे मजबूत बनाये रखना हमारा कर्तव्य है।शिक्षा से ही राष्ट का निर्माण सम्भव है।सबको शिक्षा सबका साथ सर्वजन का विकास हमारा लक्ष्य है।उपस्थित लोगों को कांग्रेस के पूर्व प्रत्यासी राकेश सिंह ,शोषित समाज दल के डॉ.राम उदय शर्मा ,राजद युवा के प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष शिवसंकर सिंह चन्द्रवंशी,परमानन्द चौधरी,सुरेश कुंअर, मदनकुमार सिंह, आदि ने सभा को सम्बोधित किया।
Comments are closed.