,भोजपुरी गायक छोटू बिहारी,अभिनेता संजीव सिंह,रिंकू,हिमांशु,अजीत, प्रकाश ने सबको झुमाया
किशोर चौहान,बिहटा (पटना)।दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रखंड में आयोजित माता की जगराता में कलाकारों के संग श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों की सागर में रातभर डुबकी लगायी। मां विंध्यवासिनी की अंश के रूप में विधमान मां वन देवी मंदिर,देश के ख्यातिलब्ध संत ब्रह्मलीन माचा स्वामी आश्रम,शीतला माता मंदिर बिहटा,कोरहर देवी मंदिर,बुढ़िया माई मंदिर विष्णुपुरा आदि कई जगहों पर माता की जगराता और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।जिसमें स्थानीय से लेकर कई ख्यातिलब्ध कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबको भाव-विभोर किया। देवी मंदिर कोरहर के प्रांगण में भोजपुरी के जूनियर भरत शर्मा और ख्यातिलब्ध गायक छोटू बिहारी,अभिनेता व गवैया संजीव सिंह,हिमांशु,अजीत, प्रकाश चौबे तथा,बिहटा के भजन गायक रिंकू ओझा ने अपनी भक्ति मय गीतों से रातभर सबको झुमाया।नाल पर भोजपुर के ख्यातिलब्ध नाल वादक देवमुनि पांडेय,बेंजो पर पतुत,पटना के सिद्धनाथ तथा झाल पर किशोर ने मधुर संगीत की प्रस्तुति की।
Comments are closed.