रंग विरंगी रौशनी से नहाया शहर,भजन कीर्तन में मगन रहे श्रद्धालु,मनेर में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल और राजद नेता तेजप्रताप ने की पूजा
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)। महाअष्टमी के दिन मैया महागौरी की अद्भुत रूप का दीदार के लिये बिहटा और मनेर में भक्तों का सैलाव उमड़ पड़ा।जय मां अंबे,जय जगदम्बे की जयघोष से पूरा यंहा की घरती गुंजयमान होता रहा।जगमग रौशनी से जहां गांव और शहर नहाया रहा।पूरी रात भजन -कीर्तन में श्रद्धालु मगन रहें।बिहटा में जय मां अम्बे द्वारा गुलटेरा बाजार तथा मीडिया क्लब दुर्गा द्वारा पोस्ट ऑफिस रोड में स्थापित मां दुर्गा और काली की प्रतिमा आकर्षक का केंद्र बना रहा।वहीं नटका कुआं पर स्थापित नव दुर्गा की प्रतिमा देखने के लिये लोग उमड़े रहे।बिसम्भरपुर सूर्य मंदिर,सदिसोपुर की काली माई ,देवकुली की मां दुर्गा की अद्भुत रूप देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध रहे।वन देवी मंदिर की अद्भुत छटा देखने और दर्शन के लिये सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।पुलिस -प्रशासन और पूजा समिति के लोग भीड़ को नियंत्रित करने तथा दर्शनार्थियों की सेवा सहायता में लगे रहे।सादे वेश में पुलिस शरारती तत्वों पर नजर बनाए हुए दिखी।मां भगवती का आशीर्बाद लेने केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव तथा राजद नेता तेज प्रताप मनेर पहूंचे।उनलोगों मनेर तथा गोरैया स्थान में स्थापित मां दुर्गा का आशीर्बाद लिया।रामकृपाल ने देश और समाज की खुशहाली के लिये दुआ मांग एनडीए की जीत के लिये प्रार्थना की।उनके साथ प्रशांत निराला,उमेश कुमार,कामख्या कुमार,रामलखन ,राहुल आदि मौजूद थे।उधर पूजा करने मनेर पहुचे राजद नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने पूजा अर्चना कर कहा कि मां दुर्गा की कृपा से हम दोनों भाई कृष्ण और अर्जुन की भूमिका अदा कर आगामी चुनाव में एनडीए और नीतीश कुमार को चुनावी महाभारत में बुरी तरह पराजित करेंगे।उन्होंने मनेर के विभिन्न पंडालों में जाकर की पूजा-अर्चना की।उन्होंंने कहा कि जबतक बिहार में कृष्ण -अर्जुन रहेंगे बिहार में फँसीवाद को कोई जगह नहीं मिलेगी।जैसे देवी मां असूरों का वध करती हैं वैसे हम एनडीए को नहीं छोड़ेंगे।अभी हम कुरुक्षेत्र होकर आए हैं,हम देश की महाभारत में जीतेंगे।इस अवसर पर छात्र राजद के प्रदेश अध्य्क्ष आकाश यादव, पटना ज़िला छात्र राजद उपाध्यक्ष मुकेश कुमार , मोनु यदुवंशी, सुमित कुमार , विवेक सुदरंम सहित कई मौजूद थे।
Comments are closed.