किशोर चौहान, बिहटा(पटना)।सोमवार को भारी गहमागहमी के बीच मनेर के प्रखंड प्रमुख का चुनाव अनुभाजन पदाधिकारी पंकज कुमार और दानापुर एसडीओ अमिताभ कुमार गुप्ता के देखरेख में सम्पन्न हुआ।चुनाव में प्रखंड व अंचल कर्मियों को दूर रखा गया ताकि कोई गड़बड़ी न हो। मुकाबला किता चौहत्तर मध्य के पंचायत समिति सदस्या ममता कुमारी औऱ सादिकपुर पश्चिमी के महजवीन खातून के बीच हुआ। जिसमें ममता कुमारी को 19 वोट महजवीन खातुन को 5 मत मिला।एक मत रद्द किया गया।ज्ञातव्य हो कि दो माह पूर्व प्रखंड प्रमुख स्वीटी कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।जिसके लिये चुनाव की तिथि निर्धारित की गयी थी,लेकिन चुनाव के एक दिन पूर्व उन्होंने इस्तीफा दे दी थी।नवनिर्वाचित प्रमुख ने कहा कि मनेर के विकाश के लिये हम सभी को साथ लेकर चलेंगे।उनको प्रमुख बनने पर रवि रौशन पाठक पूर्व विधायक प्रो०श्रीकांत निराला,भाजपा के वरिष्ठ नेता अजित सिंह, पूर्व पार्षद अशोक गोप , प्रशांत निराला ,धर्मेंद्र कुमार अजय कुमार, राजा पासवान,संतोष कुमार आदि ने बधाई दी है।
Comments are closed.