नदी के रास्ते लाये थे तस्कर,बाइक से बैग फेंक भागे दो कारोबारी
किशोर चौहान, बिहटा(पटना)।रविवार को मनेर के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा (सज्जन) ने गंगा नदी के रास्ते तस्करी कर लाया गया 29 बोतल इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब पकड़ा है।वे ब्यापुर गंगा घाट पर छठ पूजा के लिये घाट का निरीक्षण करने एवं मतदाता सूचि पुनर्निरीक्षण के विशेष अभियान की जानकारी लेने बूथों पर गये थे।इस दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग एक प्लास्टिक के बोरा में शराब लेकर जा रहे थे। जो अंचलाधिकारी की गाड़ी देखते ही बोरा फेंककर भाग गये। सीओ ने बोरा में रखा हरियाणा का बना 29 इमपेरियल ब्लू शराब जब्त कर मनेर पुलिस के हवाले किया है।इस संबंध में उन्होंने अज्ञात दो कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।उनका कहना कि ऐसा लगता है कि शराब को गंगा नदी के उस पार से तस्करी कर लाया गया था।
Comments are closed.