किशोर चौहान,बिहटा(पटना)।मनेर पुलिस ने थाना क्षेत्र के लोदीपुर गोपालपुर से बीती रात 60 लीटर देशी शराब के साथ चार को धर दबोचा।शराब के साथ पकड़े गए सभी लोग निर्माणकर्ताओं को धर दबोचा।पकड़े गए कारोबारियों और पियक्कड़ में लोदीपुर गोपालपुर निवासी रामदेव माझी के पुत्र बीरबल माझी, लाला माझी के पुत्र सलेंद्रर माझी, हलेंद्र माझी, मदन माझी के पुत्र रामप्रसाद माझी है।पुलिस ने सबपर बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध 2016 की धारा के तहत मुकदमा कर उन्हें जेल भेजा है।
Comments are closed.