किशोर चौहान, बिहटा(पटना)।पटना जिले के मनेर में आपसी विवाद को लेकर चाचा एवं भतीजे के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार रेवा सत्तर गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सन्नू कुमार अपने दुकान पर बैठकर किरोसिन का वितरण कर रहा था।इस बीच उसके चाचा अपने पुत्रों के साथ दुकान पर आ धमका एवं गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।मारपीट में सन्नू कुमार जख्मी हो गया।इस मामले में सन्नू के आवेदन पर चाचा सत्यानन्द सिंह एवं चचेरे भाई पवन कुमार सिंह पर मनेर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।पुलिस ने जख्मी सन्नू को इलाज के लिये अस्पताल भेजा है।
Comments are closed.