किशोर चौहान, बिहटा,(पटना)।प्रखंड के किता चौहत्तर मध्य के धजवा टोला गांव में आग लगने से चार झोपड़ियां जलकर राख हो गयी।जिसमें हजारों की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गया।आग की चपेट में दो गाय भी झुलस कर जख्मी हो गई है।इस घटना में रामनिवास राय, कमला राय, परिखन राय नीतीश कुमार उर्फ बिंदु कुमार का झोपड़ी जलकर पूरी तरह राख हो गया।जिसमें इन लोगों का दर्जनों बोरा अनाज एवं रोजमर्रा की चीजें आग की भेंट चढ़ गयी है।इस संबंध में पीड़ित परिजनों ने राहत के लिये पुलिस-प्रशासन से गुहार लगायी है।
Comments are closed.