किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।मनेर प्रखंड के कई गांवों में फैला खुरहा रोग के प्रकोप से चार दुधारू पशु की मौत हो गयी।इस रोग से हल्दी छपरा और बलुआ पंचायत में भी पशुपालक परेशान है।सिघाड़ा पंचायत में चार दिनों में चार दुधारू पशु की मौत हो चुकी है।जिसमें ताजपुर गांव के निवासी दहारु राम के दो, सिघाडा गांव के चान्द्रदेव राय का एक तथा तीन दिन पहले इन्द्र भूषण सिंह की दुधारू पशु कि मौत हो गयी है।इस संबंध में प्रखंड पशु चिकित्क डॉ०प्रिंस का कहना है कि हल्दी छपरा गांव में प्राथमिक उपचार हो गया है।बलुआ में उपचार चल रहा है।रोग होने पर जीवित पशु को वेक्सीन नहीं दिया जाता है।केवल प्राथमिक उपचार किया जाता है।सिघाड़ा पंचायत में रोग से पशु की मरने की खबर नहीं मिली है।सोमवार को चिकित्सा के लिये टीम को भेजा जायेगा।उन्होंने बताया की रोग फैलने की सूचना जिला को दे दिया गया है।
Comments are closed.