किशोर चौहान,बिहटा, (पटना)मनरे पुलिस ने अलग- अलग मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जिसमें मनेर थाना कांड संख्या 429/18 में मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के आरोपी अर्जुन राय पिता धर्मेन्द्र राय घटना के बाद से फरार चल रहा था।पिछले कुछ दिनों से वह मनेर के महादेव स्थान में छुपकर रह रहा था।अर्जुन राय मूल रूप से मनेर के सुवरमरवा गांव का रहने वाला है।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अर्जुन राय को धर दबोचा।इसके अलावा मनेर के गोरैया स्थान निवासी नवल किशोर राय के पुत्र निराला कुमार को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में पकड़ा गया है
Comments are closed.