कुमार साजन
बिहार न्यूज़ लाइव@चौसा,मधेपुरा
मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के भवनपुरा बासा निवासी विधवा महिला बसंती देवी ने चौसा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को पकड़ने में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से लेकर पुलिस महानिदेशक पटना को आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।उक्त विधवा महिला ने आवेदन में कहा है कि दिनांक 26 जून 2018 को रात्रि करीब10:00 में अपनी बहू एवं पोते-पोतियों के साथ रात्रि में खाना खा रही थी कि इसी दौरान गांव के सुनील शर्मा, मंटू शर्मा ,दिनेश शर्मा, रंजीत शर्मा, किरण देवी सीता देवी सभी का एवं मुकेश कुमार पिता दिनेश शर्मा बलिया थाना रूपौली पूर्णिया सभी लोगों ने अचानक घर में घुसकर बहू के साथ मारपीट करते हुए उन्हें घर से खींचकर खेत की तरफ लेकर गया और जहां उनकी हत्या कर दी हत्या के बाद चौसा पुलिस ने सिर्फ मामला दर्ज कर ठंडे बस्ते में डाल दिया।
बअबतक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करना तो दूर की बात है ।आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है और बार-बार मेल मिलाप की करने के बात करते हैं। मेल मिलाप नहीं करने के कारण उनके बेटे तथा उनको जान से मारने की धमकी देते हैं।जिस कारण से पूरे परिवार में भय का माहौल उत्पन्न है।उन्होंने आवेदन में स्पष्ट दर्शाया है कि स्थानीय पुलिस को उन लोगों से सांठगांठ होने के कारण लोगों की गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं। जिस कारण से की खुलेआम गांव-गांव में घूमकर एक चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आरक्षी अधीक्षक डीआईजी आईजी समेत विभाग के विभिन्न आलाधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
उन्होंने आवेदन में यह दर्शाया है कि आरोपी लोगों के द्वारा जमीन विवाद चल रहा था।उस जमीन विवाद को लेकर उनकी बहू बसंती देवी बराबर प्रखंड से लेकर जिले तक अपने जमीन विवाद होने के कारण न्याय के लिए जगह जगह अधिकारियों से मिलकर मामले से अवगत करवाते थे। जिस कारण से उन लोगों ने उनके बहू को ही इसलिए मार दिया की उनका आगे पीछे देखने वाला कोई ना हो।जिस कारण की उनकी जमीन को हम अपने कब्जे में ले सकें।
Comments are closed.