राहुल राज यादव
बिहार न्यूज लाइव@मधेपुरा
मधेपुरा जिला के शंकरपुर प्रखंड के अरताहा गाँव में दिपावली के अवसर विगत 17 वर्षों से काली पूजा का आयोजन होता आ रहा है । इस मंदिर की मान्यता है कि यहाँ जो भी लोग सच्ची भावना से माता से जो वर माँगते है वो पूरा हो जाता है पुजारी शंभु बाबा बताते हैं कि जिनकी भी मनोकामना पूरी होती है वे या तो छागर, मिठाई के साथ माँ की पूजा करते हैं या एक वर्ष मेला लगाते हैं। वहीं यहाँ के ग्रामीण और युवा नेता राहुल यादव बताते हैं कि ग्रामीण युवाओं के दुआरा युवा नाट्य कला परिषद के बैनर तले दो दिवसीय नाटक का भी मंचन किया जाता हैं एवं इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।
इस बार मेले का उदघाटन स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं कल्याण मंत्री प्रो (डॉ) रमेश ऋषिदेव जी करेंगें। मेले की तैयारी जोड़ो पर है झूले, मनिहारा दुकान,मिठाई की दुकान सजने लगी है।कार्यक्रम के तैयारी में ग्रामीण डॉ राजेन्द यादव,शिवेंद्र राम,मुखिया प्रतिनिधि, नागों यादव,गणेश यादव,शम्भू शरण,अमरदीप,अमरेश,माधव साह, दिलीप गुप्ता,विरेन्द्र यादव, रविन्द्र सहित अन्य ग्रामीण लगे हुए हैं।
Comments are closed.