कुमार साजन
बिहार न्यूज़ लाइव@चौसा,मधेपुरा
डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ भारत बंद का असर चौसा में भी दिखी ।जहां विपक्षी दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी ।बंद को सफल बनाने के लिए विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा भी की गई। सीपीआई नेता प्रमोद प्रभाकर और राजद नेता जयकांत यादव ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है ।सरकार बढ़ती महंगाई से आम लोग सकते में है ,लेकिन सरकार का पूरा कुनबा मंदिर ,मस्जिद, हिंदू मुस्लिम ,गाय और गंगाजल के नाम पर समाज को बांटने में लगी है ।मॉब लिंचिंग से लोगों को परेशान कर दिया है। नेताओं ने कहा कि कारपोरेट फरिश्ते सरकार तेल कंपनियों को खुली छूट देकर आम जनों को लूट रही है ।विपक्षी नेताओं ने आम नागरिकों और दुकानदारों, वाहन चालकों से भारत बंद को बंद करने में आंशिक रूप से दिलचस्पी ली।
सनद रहे कि चौसा प्रखंड के मुख्य मार्ग पर सैकड़ों गाड़ी का जाम कई घंटों तक देखा गया। केंद्र सरकार के खिलाफ राजद, लोजद, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी पार्टी, जन अधिकार पार्टी के अलावे कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रखंड के मुख्य मुख्य चौराहे पर जाम करते हुए प्रदर्शन किया।
राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार मार्शल ने कहा कि केंद्र सरकार की दोहरी नीति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
बढ़ती हुई महंगाई आम जनों के लिए परेशानी का सबब बना है। वही लोजद के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि बढ़ रही महंगाई से आम जनता परेशान है। भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कमर तोड़ महागाई से जनता में आक्रोश है ।वही मार्क्सवादी जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार अपने वादे से विफलता की ओर बढ़ा है।वहीं राज्य सरकार के कारण राज्य में बढ़ती अपराध का ग्राफ़ भी आगे बढ़ा है ।वही प्रखंड मुख्यालय के आगे टायर जलाकर जाप कार्यकर्ताओं ने आक्रोश दिखाया।
इस मौके पर अंचल मंत्री बमबम पंडित ,आरजेडी के डॉन -जॉन अर्जुन राय, प्रदीप मेहरा ,अजय मेहरा ,अंबिका मंडल ,गणेश पंडित ,छत्रिय राम, धनंजय कुमार अभिषेक कुमार ,जाप प्रखंड अध्यक्ष गोल्डन कुमार, राहुल, मिथिलेश सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता जाम करते हुए देखे गए।
Comments are closed.