***पवन कुमार बने प्रखंड अध्यक्ष
बिहार न्यूज लाइव@न्युज डेस्क
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक मधेपुरा जिला के प्रखंड संसाधन केंद्र पुरैनी में श्री दिलीप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड इकाई का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पवन कुमार, सचिव दिलीप कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष चतुर्भुज कुमार,प्रवक्ता चंदन प्रकाश, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार भारती, वरीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कुंदन, कुमार, विजेंद्र कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव आनंद कुमार,राजीव कुमार रंजन,जिला प्रतिनिधि जय किशोर प्रसाद सिंह, शिवनाथ झा, कार्यकरिणी के लिए संतोष कुमार, रंजना कुमारी, पार्वती कुमारी,मो. हारून रशीद,अमित कुमार,को चुना गया।
मौके पर जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान संघ की एकता पर प्रकाश डालते हुए बिहार सरकार कि गलत शिक्षा नीति का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों को कई तरीके से प्रताड़ित कर रहे हैं, जो कि एक गंभीर विषय है। समान काम-समान वेतन के लिए हमारी लड़ाई चल रही है। हमारी चट्टानी एकता इस बात का गवाह है कि बिहार सरकार की नीति नहीं चलेगी। श्री पासवान ने कहा कि हमें सर्वोच्च न्यायालय पर पुरा विश्वास है कि हमें उचित न्याय मिलेगा।
जिला महासचिव संजय जायसवाल, मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास कुमार, सचिन ठाकुर,पवन कुमार, राजीव कुमार रंजन, चतुर्भुज कुमार, लालू कुमार, मनोज कुमार, विजेंद्र कुमार गुप्ता, रजनीश कुमार, विनोद कुमार, नवनीत कुमार, मुरलीधर पासवान, रंजना कुमारी, पार्वती कुमार कुंदन कुमार आदि ने संबोधित किए। इस मौके पर जय किशोर प्रसाद सिंह, प्रकाश पासवान, संतोष कुमार, संजीव कुमार, चौसा से निरंजन कुमार सिंह, संजय कुमार पासवान, धीरेन्द्र कुमार दर्वे समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
Comments are closed.