मधेपुरा:बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई का गठन,अवधेश मंडल बने उदाकिशुनगंज प्रखंड अध्यक्ष
बिहार न्यूज़ लाइव@न्यूज डेस्क,
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बीआरसी के प्रांगण में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (S000206 ) की एक निर्धारित बैठक जिला सचिव संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड स्तर पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई का गठन करना था। बैठक में पहुंचे जिलाध्यक्ष सह निर्वाची पदाधिकारी सुबोध कुमार पासवान और पर्यवेक्षक रवि कृष्ण कुमार ने प्रखंड इकाई का गठन करते हुए सदन से आये नामों में सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष पद पर अवधेश मंडल, सचिव पद पर सोनू कुमार एवं कोषाध्यक्ष पद पर संजीव कुमार तथा मीडिया प्रभारी के रूप में श्यामल किशोर शास्त्री,प्रखंड प्रवक्ता के रूप में नारायण साह का चयन किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे न्यायिक संघर्ष में हमारी जीत तय है बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव संजय जायसवाल ने कहा भाई आनंद कौशल के नेतृत्व में हमें समान काम समान वेतन का तोहफा बिहार पटना उच्च न्यायालय ने दिया और उन्हीं की अगुआई में सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार की SLP को खारिज करवाते हुए समान काम का समान वेतन हम एरियर के साथ लेंगे ।उन्होंने शिक्षकों से अपील कर कहा कि धैर्य बनाकर रखें और अपना सहयोग एकमात्र ईमानदार और स्वच्छ छवि के हमारे शिक्षक नेता भाई आनंद कौशल जी का मदद करें ताकि वह हमारे लिए अच्छी तरह से सुप्रीम कोर्ट की लड़ाई को जीत कर हम शिक्षकों की झोली में दे सकें ।बैठक को जिला कोषाध्यक्ष श्रीनिवास जी जिला उपाध्यक्ष श्री श्यामानंद ठाकुर जी जिला उपसचिव मुरलीधर पासवान जी जिला उपसचिव सह पर्यवेक्षक रवि कृष्ण जी के साथ साथ पुरैनी प्रखंड अध्यक्ष भाई पवन जी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बैठक में उदा किशुनगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया और सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका निभाई।
Comments are closed.