कुमार साजन
बिहार न्यूज़ लाइव@चौसा,मधेपुरा
Related Posts
चौसा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन की अध्यक्षता में की गई।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेला में आयोजन कमिटी की ओर से स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता को थाना के द्वारा पहचान पत्र निर्गत कार्यवाया जाय, पंडाल के आसपास किसी ही प्रकार के बिजली का खुला तार न हो,बिजली की व्यवस्था पूर्व रूप से हो,पेयजल की व्यवस्था हो,मेला में किसी भी प्रकार से आये हुए श्रद्धालु को किसी भी प्रकार का परेशानी न हो इसके लिए कमिटी पूरी तरह से व्यवस्था किया जाएगा,मेला में लगने वाले पंडाल का जांच भवन विभाग के अभियंता के द्वारा किया जाएगा,जिससे कि किसी भी तरीके से हवा चलने पर पंडाल गिरे नही समेत विभिन्न प्रकार के विषय वस्तु पर चर्चा किया गया।उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है इस कानून का पालन होना चाहिये अन्यथा पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा।
डीएसपी सी पी यादव ने कहा कि मेला के दौरान मोबाइल टाइगर पुलिस सभी जगह पर पेट्रोलिंग करेंगें।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी इरफान अकबर,कृषि पदाधिकारी,चिकित्सा पदाधिकारी राजेश रंजन,थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल,फुलौत ओपी अध्यक्ष महेश रजक,एसआई ज्योतिष भगत,भूपेंद्र चौधरी,एएसआई आलोक अमल मेला कमिटी सूर्य कुमार पटवे,अनिल मुनका,बिंदेश्वरी पसवान,कैलाश पासवान,मुखिया संतोष साह,मुखिया प्रतिनिधि बंटी पटवे,उप मुखिया अमित ठाकुर,सरपंच संतोष भगत,सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र यादव,ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार,दीपक कुमार,बेंगो पासवान व अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.