कुमार साजन
बिहार न्यूज़ लाइव@चौसा,मधेपुरा
प्रखंड के रसुलपुर धुरिया पंचायत के टिल्लहारही गांव में मारपीट का मामला सामने आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार
शौचालय के लिए नहर की तरफ गये एक बालक से हुई तू तू, मैं मैं गली- गलौज के विवाद को सुलझाने पहुचे उनके परिवार के आधा दर्जन लोग मारपीट में घायल हो गया है।मारपीट के दौरान जख्मी हुये सभी व्यक्ति को अन्य लोगो की मदद से आनन फानन में चौसा पीएचसी में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। पीएचसी में मौजूद डॉक्टर बीजी शर्मा ने बताया कि सभी जख्मी को लाठी -डंडे की चोट से चोटिल हुये है।उधर मामले को लेकर घायल व्यक्ति के परिजन संजय मंडल ने चौसा थाना में आवेदन देकर पंचायत के ही धुरिया गांव के मंटु यादव सहित पांच लोगों पर भतीजे को जान से मारने की नियत सहित मारपीट की मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।
घटना के संदर्भ में आवेदन में संजय मंडल ने बताया है कि उनके भतीजे राहुल को अपरहण करने के नियत से उनके साथ मारपीट किया गया इस दौरान बीच बचाव करने पहुचे भाई,दो भतीजा व अन्य लोग गए और उसे समझाने की प्रयास किया तो उनलोगों ने धारदार हथियार सहित लाठी डंडे से पिटाई कर सभी को जख़्मी कर किया।मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि घटना को लेकर संजय मंडल ने आवेदन दिया था जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
Comments are closed.