कुमार साजन
बिहार न्यूज़ लाइव@चौसा,मधेपुरा
बाढ़ की पानी मे नहाने के दौरान एक बालक की डूबने से मौत हो गयी है।घटना चौसा -भवनपुरा मोर के नजदीक सड़क के किनारे गड्ढे में आईं बाढ़ की पानी मे बुधवार को घटी है।मिली जानकारी के अनुसार चौसा पश्चमी पंचायत के वॉर्ड 6 निवासी.मो शमशेर के 11 वर्षीय पुत्र मो. एहसान अपने तीन से चार दोस्तों के साथ नहाने के लिये चौसा -भवनपुरा मोर के पास गड्ढे में आई बाढ़ के पानी में गया था।नहाने के दौरान एक दोस्तो को डूबते देख उसे बचाने के लिए अधिक गढ्ढे की तरफ चली गये उनके दोस्त तो बच गई लेकिन बालक एहसान पानी मे डूब गये।पानी मे डूबने से बालक की मौके पर मौत हो गयी।उसके साथ स्नान कर उनके दोस्तो ने घटना की सूचना मिलते आस पास खेत खलिहान में काम कर रहे मजदूरों ने वहां गोताखोरी कर उसकी लाश को बाहर निकाला।सूचना पर पहुँचे लोगो ने उसकी शव को लेकर चौसा पीएचसी लाया गया।जहाँ पीएचसी में अपने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बीजी शर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीएचसी पहुचे मुखिया प्रतिनिधि मो.शाहजहाँ ने बताया कि उनके भांजा एहसान तीन भाई एक बहन में सबसे मझला थे।उन्होंने बताया उनके मृतक भांजा के माता पिता बड़े बेटे का किसी स्कूल में नामांकन कराने हेतु भागलपुर गए हुए हैं इस दौरान कुछ लड़कों के साथ बाढ़ की पानी देखने के लिए गये ओर स्नान करने लगे दूसरे डूबते लड़के को बचाने के दौरान वे खुद दुब गये ओर उसकी मौत हो गयी ।उनके माता -पिता को भी घटना की सूचना दे दी गयी है ।इधर मृतक एहसान के भाई,बहन तथा उनके अन्य परिजनों की रोने धोने की चीत्कार से पीएचसी से लेकर उनके घर तक गमगीन माहौल देखा गया।पीएचसी में बालक की लाश पहुँचते ही चौसा पश्चिमि मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार उर्फ बंटी पट्वे,पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे श्रवण पासवान,पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज राणा सहित काफी लोगो की भीड़ देखी गयी। पीएचसी भीड़ को देखते हुये चौसा पुलिस वहां पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया।
Comments are closed.