कुमार साजन
बिहार न्यूज़ लाइव@चौसा,मधेपुरा
मधेपुरा जिला के चौसा थाना में शुक्रवार को नये थानाध्यक्ष के पद पर राजकिशोर मंडल ने योगदान दिया। प्रभार ग्रहण के उपरांत मीडिया संबोधन में उन्होंने कहा कि, “अपराधमुक्त समाज बनाने में सबों का सहयोग अपेक्षित है। क्षेत्र में शांति, अमन-चैन के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।”
वहीं पूर्व थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के द्वारा नवनियुक्त थानाध्यक्ष का फूलमाला और बुके प्रदान कर स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, साहित्यकार कुन्दन घोषईवाला, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ० शशि कुमार यादव समेत चौसा थाना के फागू राम,सचितानंद सिंह आलोक अमल मृत्युंजय कुमार,राजेश,परमानन्द,एवं समस्त पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.