कुमार साजन
बिहार न्यूज़ लाइव@चौसा,मधेपुरा
चौसा में गांधी और शास्त्री जयंती के असवर पर मुख्यालय के एक पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने के लिए ओडीएफ घोषित किया गया।मुख्यालय के चौसा पश्चिमी पंचायत के दुर्गा कला मंच पर मुखिया रूबी देवी की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय शौचालय ओडीएफ समारोह के दौरान बीडीओ इरफान अकबर ने कहा गर्व की बात है कि गांधी जी की सपने को साकार करते हुए उनके जयंती पर आज यह पंचायत ओडीएफ घोषित हुई है।वहीं मुखिया रूबी देवी ने कहा कि सौभाग्य आम जनता की है जिसने इस कार्यक्रम करने में हमे सहयोग दिया है।
आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ के हाथों से मुखिया,उपमुखिया,एवं सभी वार्ड सदस्यों को ओडीएफ घोषित किये जाने का प्रमाण पत्र भी दिया गया ।इससे पूर्व कार्यक्रम की उद्धाटन बीडीओ इरफान ने किया ।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार उर्फ बंटी पट्वे,उपमुखिया अमित कुमार, पर ब्लॉक कोडिनेटर इम्तियाज आलम , सीएलटीएस राहुल कुमार शर्मा , राहुल यादव , कुनाल किशोर मीणा , किरण कुमारी , जीवन कुमार,राजीव कुमार आदि मौजूद थे।
Comments are closed.