राहुल कुमार
बिहार न्यूज़ लाइव@मधेपुरा
मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के एम एस भी एम कोचिंग सेंटर साधु टोला के प्रांगण में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में कुशल युवा कार्यक्रम सेंटर चौसा के समन्वयक अजय कुमार के द्वारा केक काटा गया विद्यालय के छात्रों ने शिक्षक को सप्रेम उपहार भेंट किए स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिक्षक दिवस मौके पर स्कूल निर्देशक कुमार ने कहा भारत के पूर्व राष्ट्रपति महान शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर छात्रों को चलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बच्चे को महान शिक्षक डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की रास्ते बतायें। कार्यक्रम में प्राचार्य शंभू कुमार, शिक्षक प्रभात कुमार, ओमप्रकाश कुमार ,प्रवीन कुमार ,आदि शिक्षक सक्रिय थे।
इस मोके पर चौसा कोशल विकास के प्रशिक्षक गणेश कुमार व्यस्त नजर आयें ।प्रोग्राम में अपनी अभिनय प्रस्तुत करे रहे थे छात्र छात्रा, अन्नू कुमारी, पल्लवी ,कुमारी ,अनुपम कुमार, शबनम, सूरज कुमार, अमृता कुमारी, सोनू कुमारी , पुनीता ,मीरा, रिमझिम, जूली ,एव अन्य छात्रों सुमन कुमार बमबम निशा जितेंद्र प्रशुल्क निकेता समेत आदि ने भाग लिया
Comments are closed.