आज दिनांक 22-9-11 को पूर्व सांसद श्रीमती मीना सिंह जी ने भोजपुर जिला के भिन्न -भिन्न क्षेत्रों में दुर्घटना और अपराधियों के शिकार लोगों के परिजनों से मिलकर उनके आँसू पोछे तथा सरकारी मदद दिलवाने का काम किया । सर्वप्रथम श्रीमती सिंह जगदीशपुर नगर पहूँचकर विगत दिनों नयकाटोला मोड़ पर मारे गये पान दुकानदार स्व०धनंजय सिंह कुशवाहा की पत्नी और बच्चों से मिलकर ढाढस बंधाने का काम किया तथा हर सम्भव मदद करने की बात की ।जगदीशपुर में ही आरा महींद्रा के शो रूम पर फायरिंग में मारे गये खजांची स्व० विपुल मिश्रा के घर जाकर उनके पिता श्री राजकुमार मिश्रा एवं परिजनों से मिलकर दर्द बाँटने का कार्य किया ।जगदीशपुर के ही पूर्वी जंगल महाल के निवासी की 5 माह पूर्व बेलाउर सड़क दुर्घटना में मारे गये स्व०मुन्ना चौधरी की पत्नी किरण कुँवर को पारिवारिक लाभ का चेक प्रदान किया तत्पश्चात जगदीशपुर प्रखण्ड के मिठहा गाँव के मुन्ना कुमार जिनकी मृत्यु अहमदाबाद के किसी फैक्टरी में केमिकल पडने से हो गई थी के परिजनों से मिलकर उनका दर्द बाँटने का काम किया । इन सब के बाद श्रीमती मीना सिंह जी पीरो प्रखण्ड के तिलाठ गाँव जाकर अति लोमहर्षक घटना मे छोटी कुमारी 14वर्ष,अंकिता कुमारी 11साल,रिया कुमारी 10 वर्ष जिनकी एक साथ आहर में डूबने से मृत्यु हो गई थी के परिजनों से मिलकर उनको ढाढस बंधाने का काम किया तथा पिरो S.D.M को तत्काल फोन लगाकर सरकार द्वारा प्रदत्त सारी सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । घटना,दुर्घटना में मारे गये परिजनों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती मीना सिंह जी ने कहा असमय अपने परिजनों को खोने का दर्द क्या होता है इसे मैं बखूबी महसूस किया है । मैंने भी असमय अपने पति को दुर्घटना में खोया था यही वजह है कि भोजपुर जिले के किसी परिवार में कोई घटना होती है तो जिले की बहू होने के नाते मैं तत्काल पहूँचकर अपने लोगों के आँसुओं को पोछने बरबस ही पहुँच जाती हूँ । लोगों के दर्द में मुझे अपना दर्द दिखाई देता है ।
: इस पूरे दौरे में श्रीमती मीना सिंह के साथ जदयू नेता संजय सिंह,सत्येन्द्र सिंह ,जिला प्रवक्ता मन्टू शर्मा,मुकुल सिंह ,नवीन कुमार ,राकेश रंजन पुतुल,अंशु सिक्रिवाल,मंजी चौधरी ,अनुप पटेल ,लाली कुशवाहा,पप्पू सिंह,इरशाद वारसी,शिवजी राय ,बैजनाथ सिंह,हरेन्द्र यादव सहीत सैकडो़ लोग साथ थे ।
Comments are closed.