डाॅ. विद्या भूषण श्रीवास्तव/अब्दुल नासिर
छपरा। भारत स्काउट गाइड सारण के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के निर्देश पर सारण एकेडमी छपरा में चल रहे द्वितीय सोपान परीक्षण शिविर के तीसरे दिन स्काउटो को कपास, प्राथमिक सहायता, तैरना, सिग्नलिंग और टोली विधि का परीक्षण दिया गया। यह शिविर 27 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक चलेगा। इन पांचों दिनों में स्काउटो को समाज सेवा और जीवन जीने से विभिन्य चीजों का परीक्षण दिया जा रहा है। शहर के लगभग 7 स्कूलों के 80 स्काउट परीक्षण ले रहे है। शिविर पूर्ण रूप से आवासीय है। परीक्षक के रूप में स्काउट मास्टर राजेंद्र राय और स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज प्रशिक्षण दे रहे है। शिविर के सफल संचालन में राज्य पुरुस्कार स्काउट सुमित सिंह, अमन सिंह, चंदन कुमार और विकाश कुमार अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।
Comments are closed.