भारत स्काउट और गाइड अररिया के राष्ट्रपति अवॉर्ड एवं राज्य पुरस्कार के स्काउट गाइडो की एक जिला स्तरीय बैठक व संगम कार्यक्रम का आयोजन।
फारबिसगंज-नारायण यादव
भारत स्काउट और गाइड अररिया के राष्ट्रपति अवॉर्ड एवं राज्य पुरस्कार के स्काउट गाइडो की एक जिला स्तरीय बैठक व संगम कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल मुख्यालय मिनी स्टेडियम प्लस टू ली अकादमी फारबिसगंज में श्री बैजनाथ प्रसाद साह जिला संगठन आयुक्त अररिया के अध्यक्षता में किया गया। बैठक की शुरुआत स्काउट गाइड प्रार्थना दया कर दान भक्ति से प्रारंभ हुई बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंड से आए स्काउट गाइडो ने संस्था के प्रति अपनी कार्यशैली और अनुभवों को एक दूसरे से साझा किया और जिले में स्काउट गाइड की गतिविधि को लगातार बनाए रखने औऱ राष्टीय व राज्य स्तर पर राष्ट्रपति अवार्ड एवं राज्य पुरस्कार में जिले अहम सहभागिता बनाए रखने पर भी विस्तार से चर्चा की गई।। वहीं श्री बैजनाथ प्र० साह ने बताया कि अररिया जिला में अब तक कुल 84 राष्ट्रपति अवार्ड एवं लगभग 300 राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्काउट गाइड है जिन्हें सेवा के क्षेत्र में इस सम्मान से नवाजा गया है उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास पर विशेष बल देते हुए समाज व देश के लिए एक सुयोग्य व आदर्श व्यक्ति का निर्माण करना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। वहीं 2010 बैच के राष्ट्रपति सम्मानित राशिद जुनैद ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी स्काउट गाइडो का धर्म ही सेवा है हम सभी को अपने कार्यों से समय निकाल कर समाज के प्रति आगे आना चाहिए और स्काउट गाइड संस्था के विकास में अहम भूमिका निभानी चाहिए ताकि हमें जिस उद्देश्य के लिए यह सम्मान देश के महामहिम राष्ट्रपति से प्राप्त हुआ है वह सार्थक हो सके वहीं बैठक में मुख्य रूप से गोपाल कुमार, मो० तौसिफ़ रजा, अमित निराला, जूही मल्लिक, आदि ने विस्तार से अपनी बातें रखी इसके अलावा बैठक में मो०इमरान, मंटू कुमार, अमन कुमार, महादेव कुमार,कृष्णनंदन कुमार, दीपक कुमार ठाकुर,चन्दन कुमार मो० नफीस, गोपाल साह, ब्रजेश द्विवेदी, मोबीन आलम, निरंजन कुमार, मुख्तार अंसारी, मसूद आलम, सुमित कुमार, मिथिलेश कुमार, सुशांत कुमार,अविनाश कुमार, गाइड राखी कुमारी, श्रेया गुप्ता, पूजा कुमारी, नेहा खान,तनुजा प्रवीण, गुलशन खातून,मधुमाला आदि उपस्थित थे
Comments are closed.