रिपोर्ट रामराज सिंह बक्सर
सोनबरसा छत्रपति शिवाजी क्लब की ओर से भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक ददन पलवान ने फीता काटकर किया। वहीं अध्यक्षता बैना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र चौधरी ने किया, तथा संचालन शिक्षाविद संजय चौधरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम उद्घाटन के दौरान विधायक ददन पलवान ने कहा कि आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा के पगड़ी कभी झुकने नहीं देंगे हमेशा आप लोगों के साथ हैं और रहेंगे युवाओं को उत्साह बढ़ाने के लिए सोनबरसा फिल्म में एक आदर्श रंगमंच बनाने का आश्वासन दिया। दशहरा के उपलक्ष में सोनबरसा छत्रपति शिवाजी क्लब दुर्गा पूजा समिति बाली की ओर से भव्य देवी जागरण आयोजन में पहुंची भोजपुरी सुपर कलाकार सोना सिंह। तूफानी लाल यादव रंजीत कुमार ने रात भर सोनबरसा वासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस बीच आकर्षक का केंद्र बना सोनबरसा के कोहिनूर विकलांग राजकुमार उर्फ गुड्डू के सोच और कार्य प्राणी को देख सभी लोग हैरान थे, एक साधारण सा रूप में दिखने वाला विकलांग राजकुमार के सौजन्य से जागरण पंडाल साउंड एंड लाइट की व्यवस्था कराया गया था जो पूरी तरह से विकलांग है चल फिर नहीं सकते लेकिन उनकी सुंदर दिमागी सोच हवाई जहाज से भी ज्यादा चलती है मात्र एक इशारे पर सोनबरसा निवासी सैकड़ों की संख्या में जुटकर सहयोग करने के लिए मोहताज रहते हैं। वहीं छत्रपति शिवाजी क्लब के अध्यक्षता कर रहे बैना मुखिया वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि हर साल दुर्गा पूजा के उपरांत देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा, इससे हमारे संस्कृति के साथ धार्मिक माहौल कायम रहेगी एकता और अखंडता के बीच एक सेतु का कार्य कर रहे आयोजन हमारे भारतीय संस्कृति में एकता का पहचान है, देवी जागरण मुख्य रूप से सहयोगी दुर्गा पूजा पूजा समिति के अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव डब्लू कुमार तथा कोषाध्यक्ष रवि कुमार सहित तमाम सदस्य गणों की भूमिका सराहनीय देखी गई। वहीं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सोनबरसा पुलिस प्रशासन भी काफी चुस्त दुरुस्त दिखी बेहतर शांति व्यवस्था बरकरार रखने को लेकर एस आई हरि गोविंद सिंह को भी फूल मालाओं से स्वागत किया गया । मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह, मंटू पटेल, रामबचन सिंह सहित अन्य समाज अभिभावकों को पगड़ी और फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।सोना सिंह के प्रोग्राम को जानकर युवाओं में काफी उत्साह देखी गई जो रात भर झूमने पर मजबूर नजर आए। हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने सोना सिंह के सहायक कलाकार डांसरों के थिरकते पांव को देख युवा वर्ग भी अपने आप को रोक नहीं पाए रात भर ठुमके लगाकर खुशी का इजहार किया।
Comments are closed.