किशोर चौहान, बिहटा(पटना)।देश के ख्यातिलब्ध ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 श्री जगतगुरु गदाधराचार्य उर्फ माचा स्वामी आश्रम बैकुंठधाम के प्रांगण में बिहटा के उपप्रमुख कुणाल यादव के सौजन्य से 551 छठव्रतियों के बीच नारियल का वितरण किया गया।लोक आस्था और सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ पूजा के प्रथम दिन नहाय-खाय के अवसर पर आयोजित इस वितरण समारोह में आश्रम के पुजारी शशिभूषण महाराज,आर्य किशोर पांडेय उर्फ आर्या बाबा,पूर्व मुखिया रमेशचंद्र राय,सुधीर कुमार,निशांत राज,गब्बर सिंह,अनिल कुमार आदि श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर आश्रम स्थित सूर्यमंदिर पर अर्घ्य देने के लिये तालाब और आश्रम परिसर की साफ-सफाई,सजावट आदि का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया।वितरण कार्यक्रम के बाद उपप्रमुख कुणाल यादव ने कहा कि यह वितरण माचा स्वामी की याद में किया गया है।छठव्रतियों की सेवा करना हर मानव का कर्तव्य है।
Comments are closed.