किशोर चौहान, बिहटा,(पटना)। पटना जिले के बिक्रम प्रखंड के मोरीयावा गांव में एक बेबस ब्राह्मण परिवार का सहारा बना हुआ है सामाजिक ‘संस्था आवाज एक पहल ‘।गत वर्ष से ही इस परिवार की मदद कर रहा है।संस्था के लव कुश और वीरू कुमार का कहना है कि इस परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की पिछले वर्ष मृत्यु हो गयी थी।घर में पांच छोटी छोटी बच्चियों के अलावा एक लाचार पत्नी व वृद्ध मां रहती हैं।खाने को लाले पड़े थें।कोई मददगार नजर नही आ रहा था।संस्था को जब इस बात की खबर लगी और तब से लेकर आजतक यह संस्था इस परिवार की दैनिक जरूरत की चीजों से लेकर बच्चों की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी निभा रही हैं।संस्था के लोगों का कहना है कि आप भी इस परिवार की मदद करने के लिये आगे आ सकतें है।संस्था उनका अभिनंदन करेगा।
Comments are closed.