सुभाष कुमार बखरी/बेगूसराय ।
चमथाघाट कल्पवास मेला महोत्सव की तैयारी हेतु कार्यक्रम तय की गई, दिनांक 8 नवंबर 2018 के दोपहर 2:00 बजे मेला महोत्सव का शुभारंभ उद्घाटन होना है । जिसमें बिहार सरकार के नामी गिरामी मंत्री भी शामिल होंगे ।साथ ही बेगूसराय एवं उसके निकटवर्ती जिला के कई वरीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं ।तैयारी पर विचार विमर्श मे बछवारा के विधायक श्री रामदेव राय जी ,अनुमंडल पदाधिकारी डॉ निशांत ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,थाना प्रभारी ,आयोजन स्थल पर मौजूद सभी खालसा प्रमुख, संत श्रद्धालु ग्रामीण साथ में मुखिया श्री श्रीराम राय ग्राम पंचायत राज बिशनपुर ।विदित हो कि युग- युगांतर से चमथा कल्पवास की महत्ता रही है ।प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के प्रारंभ से मांस अंत तक हजारों संत श्रद्धालु गंगा तट पर कल्पवास करने आते हैं ।गंगा की धारा प्रवाह में परिवर्तन होने के कारण कल्पवास का आयोजन स्थल ग्राम पंचायत राज बिशनपुर प्रखंड बछवारा जिला बेगूसराय के समसीपुर गंगा तट पर अवस्थित हो चुके है जहां 24 अक्टूबर 2018 से कल्प वास प्रारंभ हैंl संत श्रद्धालु सहित हजारों कल्पवासी गंगा तट पर अपना पड़ाव दिए हुए हैं ।तथा नित्य संख्या में इजाफा हो रहे हैं। जो 8 नवंबर से मेला का रूप धारण कर लेंगे। इस स्थल पर भक्तिमय रमणीय वातावरण के साथ ही प्रसाद ग्रहण (भंडारा )की उत्तम व्यवस्था है ।यहां किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं है।
Comments are closed.