भगवानपुर थाना के प्रांगण मे ग्राम रक्षा दल सदस्यों के द्वारा पयाँवरण संरक्षण हेतु कृष्ण जन्माष्ठमी के शुभ अवसर पर वृक्षा रोपन कायॅ कर्म का आयोजन किया गय।जिसकी अध्ययता जिला संयोजक कैलाश साह ने की। इस मौके पर उदघाटन कर्ता के रूप में माननीय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आशीष आनंद, माननीय बिधायक श्री रामदेव राय थाना प्रभारी शरद कुमार उपस्थित हुऐ।उदघाटन कर्ता ने संयुक्त रुप से ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिये एवं वदीॅ व प्रशस्ती पत्र का वितरण किये। इस अवसर पर संगठन के जिला सचिव सह प्रांतीय अध्यक्ष सिकन्दर पासवान व जिला उप संयोजक अरबिन्द सिंह महा मंत्री जितेन्द्र पासवान, जिला मिडिया प्रभारी राजकुमार , अविनाश, विनोद मालाकार, उमेश, राकेश, अरबिन्द सभी सदस्यों
Comments are closed.