ये हमारा Archive है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.biharnewslive.com पर जाएँ।

बेगूसराय।नही रहे भाजपा सांसद साहित्य के शलाका पुरुष परिवर्तन की राह के प्रबुद्ध भोला बाबू ।

123

सुभाष कुमार बखरी/बेगूसराय ।

आज प्रकृति के बियाबां में विलीन हो गया. यात्रा के साथ. बेगूसराय के दुनही गांव में 3 जनवरी 1939 को रामप्रताप सिंह और टुनकी देवी के घर में पैदा लिए भोला सिंह ने 50बरसों तक बेगूसराय ही नहीं बिहार की राजनीति को झकझोडने का काम किया. एमएऔर पीएचडी की डिग्री. बिहार विधानसभा के 8 बार सदस्य निर्वाचित. दो बार लोकसभा के सदस्य. गढपुरा में मिड्ल स्कूल की पढाई और मंझौल के जयमंगला हाईस्कूल से मैट्रिक की पढाई. फिर बेगूसराय के जीडी कालेज से बी ए तथा पटना यूनिवर्सिटी से एम ए करने के बाद भागलपुर के टीएन बी कालेज में 1964 में अस्थाई तथा 1966 में बेगूसराय के जीडी कालेज में स्थाई लेक्चरर बने. 1967 में बेगूसराय दक्षिण विधानसभा छेत्र से कम्युनिस्ट पार्टी के सहयोग से पहली बार विधायक .1969 में कांग्रेस से हार. 1972 में सीपीआई के विधायक बने. 1976 में सीपीआई छोड़ कांग्रेस में शामिल. 1977.1980.1985 में कांग्रेस से विधायक. 1984 में बिहार के गृह ऱाज्य मंत्री और 1988 में शिक्षा राज्य मंत्री बने. 1990 में हार. कांग्रेस को बेगूसराय जिलाध्यक्छ. 1996 कांग्रेस छोड़ जद यू और बाद में राजद में शामिल. 1999 में भाजपा में आए. 2000.2005.पुनः2005 में विधायक बने. 2003 विधानसभा उपाध्यक्ष बने. 2008 कैबिनेट मंत्री बने. 2009 ऩवादा से तथा 2014 में बेगूसराय से सांसद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More