—-डॉ. राम उदय शर्मा संवाददाता साहेबपुरकमाल अन्तर्गत चौकी में शोषित समाज दल की बैठक जयकृष्ण शर्मा के आवास पर सुनील शर्मा के अध्यक्षता में हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए राजकिशोर शर्मा ने कहा कि रेलवे स्टेशन साहेबपुरकमाल जहाँ पर हजारों को राजस्व रेलवे मंत्रालय को प्रत्येक दिन यहाँ के क्षेत्रीय जनता जिस तरह लाभ पहुचा रही है।उस तरह की कोई सुविधा सरकार जनता को नही दे रही है।कोई जनप्रतिनिधि यहाँ की समस्याओं को न लोकसभा में उठाते है।और नही विधानसभा में जिसके वजह से यह स्टेशन आज उपेक्षा का शिकार है इसे देखते हुए।शोषित समाज दल इस समस्याओ का निदान को लेकर एक बैठक कर सरकार को इसके सम्बन्ध समुचित जानकारी देने सहित आन्दोलन करने का भी तैयारी शुरू कर दी है।ज्ञात हो की यह स्टेशन जंक्शन है तथा तीन जिला बेगूसराय, खगड़िया,मुंगेर के विकास मे वरदान साबित होने बाला गंगा नदी पर निर्मीत मुंगेर रेल सह सड़क सेतू का रूट इसी स्टेशन से है ।
इसे दुर्भाग्य कहे या संयोग केन्द्र की सत्ता पर जिस एनडीए गठबंधन का कब्जा है उसी एनडीए गठबंधन के इन तीनों जिला मे सांसद है । फिर भी स्टेशन उपेक्षित है ।
प्लेटफॉर्म की जर्जरता स्टेशन का हाल व्यां करती है ।
ना प्रवेश द्वार ना निकास द्वार और ना ही शौचालय की समुचित व्यवस्था है । राज्यरानी,कटिहार इंटरसिटी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव नही होने के कारण जंक्शन होते हुए भी क्षेत्र की जनता को इससे सुविधा नही मिल रहा है । लोग लम्बी दुरी की ट्रेन पकड़ने के लिए बेगूसराय और खगड़िया जाने को विवश है ।
शोषित समाज दल जनता के इस दर्द को महसूस करते हुए जंक्शन के अनुरूप सुविधा,महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव सहित स्टेशन सम्बंधी अन्य मांगों को लेकर आन्दोलन करने का निर्णय लिया है।बैठक में सुलेन्द्र पासवान मंडल अध्यक्ष, लालन कुमार,नरेश पासवान , पूर्व सरपंच पिंकी कुमारी, अरुण दस, टुनि तांती, अनन्त कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.