-डॉ राम उदय शर्मा /बेगूसराय/साहेबपुरकमाल:प्रधानमंत्री मुद्रलोन योजना की भांति ग्रामीनक्षेत्र के बेरोजगार महिला एवं युवा के लिए सी.डी. बी. बैंक के द्वारा 25 हजार से लेकर 10 लाख तक कि लोन मुहैया कराई जाएगी।
अपने वक्तब्य को देते हुए पंचबीर शाखा प्रबंधक लालू प्रसाद सिंह ने कहा उन्होंने बताया कि पूरे भारत मे CDB बैंक के द्वारा लगभग एक सौ बनाया गया है।
जहाँ से की ग्रामीण अपना लोन आसान किस्तो में भर सकते हैं। वही मोके पर महजूद CDB बैंक के रसीद इकवाल ने बताया कि इस योजना में लोन से पहले 5 दिनों की प्रतिक्षण दी जाती है।जिसमें उधोग लगाने के लिए आवयश्क जनकारी दी जाती है।और ग्राहक सेवा केंद्र समस्तीपुए प्रबंधक आसिफ इकवाल ने बताया कि बैंक के द्वरा मिलनेबले लोन एस टी/ एस सी और ओबीसी को दस प्रतिशत सब्सिडरी दी जाएगी। मौके पर कई प्रतिक्षण लेने वाले महिला और पुरुष मौजूद थे।
Comments are closed.