डॉ. राम उदय शर्मा /बेगूसराय:साहेबपुरकमाल अन्तर्गत समस्तीपुर पंचायत सहित दर्जनों पंचायतों में विगत बर्षो से एपीएल एवं बीपीएल परिवारों को घर-घर बिजली से लैस करने का उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार ने काम जिन कम्पनी के जिम्मे सौपा ।वह कम्पनी जिम्मेदारी के साथ अपना काम नही कर रही है। इस कार्य को धीमी गति से कर रही है यह लापरवाही नही तो और किया है। इतने दिनों के बाद भी बिजली से सम्बंधित तार ,पोल का कार्य पूरा नही हुआ है।
सरकार द्वारा कैम्प लगबाकर लोगो को कॉनक्शन के लिये निःशुल्क आवेदन लिया जिस से लोगो मे ख़ुशी हुई और जनता ने सरकार के इस कारमा को जनहीत में एक अहम कदम बतलाते हुए।खुशी से झूम रहे थे।वही जनता बिजली के लिये विभाग का चक्कर काट काट कर कलप रहे है। जाने कयो विलख रहे है।इसलिये कि कुछ उपभोक्ता के घरों में मीटर लग गयी।और तार को पोल से जोड़ दिया गया ।और कुछ लोगो को मीटर मात्र दिवाल में ठोक कर छोड़ दिया गया ।जो लोगो को तार को पोल से नही जोड़ा ओ बिजली के लिए परेशान है।परन्तु कनेक्शन पोल से नही किया गया ।यह कर्मियों की लापरवाही है,या कम्पनी का इसकी जानकारी आम जानो को तो नही मालूम जब इसकी शिकायत सव पवार स्टेशन बलिया में जाकर जनता करते है।तो वहाँ के अधिकारी अपने माथे का ठीकरा ठीकेदार के माथे पर फोरते है।जिन उपभोक्ता का अप्लाई आवेदन हुआ और कनेक्शन नही होने से काफी परेशानी है।अब इनकी दुखड़ा कौन सुनेगा यह उपभोक्ताओं को समझ मे नही आ रहा है। जनता को माने तो संवेदनशील सरकार नही है।उपभोक्ताओं को यह चिन्ता सता रही है की कही वेगड़ तार पोल जोड़े बिल जोड़कर न भेज दे ।
Comments are closed.