बेगूसराय:साहेबपुरकमाल थाना अन्तर्गत डीह निवासी अक्षय लाल यादव के पुत्र लल्लू यादव उर्फ रंजीत यादव विगत कईक महीनों से फरार चल रहा था। प्रसाशन अपनी निगाह बान आँखो को इस अभियुक्त अपराधियो पर लगाये हुए था।किसी ने ठीक ही कहा है ,की कानून की हाथ बड़ी लम्बी होती है।
और सचाई एक न एक दिन प्रगट होकर रहती है। पुलिस प्रशासन और समाज ईमानदारी से अपने जिमेवारी को समझे तो अपराधी खुलेआम घूम नही सकता है।यह सत साबित हुआ ।जब इन अभ्युक्तो की गुप्त सूचनाएं पुलिस को दिया गया। और प्रशासन अतिशीध्र हरकत में आयी और दरोगा संजय सिंह मौकेपर अपने दल बल से पहुँच कर नामजद अभियुक्त को गिरिफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया।
Comments are closed.