डॉ.राम उदय शर्मा /बेगूसराय: साहेबपुरकमाल प्रखण्ड अन्तर्गत समस्तीपुर पंचायत के वार्ड सात में जल नल योजना के तहत बन रहे जल मीनार का निर्माणकार्य लगभग साल भर से रुक -रुक कर ठीकेदार और विभाग के द्वारा गुणवत्ता विहीन काम करवाया जा रहा है। विगत माह इसकी शिकायत अनुमंडलाधिकारी बलिया से किया गया।
जिसके आलोक में कनीय अभियंता द्वारा ग्रामीणों से स्पष्ट रूप में कहा कि आप लोग चिंता नही करे हम योजना से संबंधित सभी जानकारी आपलोग को उपलब्ध कराते हुए योजना का वोर्ड भी कार्यस्थल पर लगवा दूँगा।परन्तु आज तक कोई वोर्ड कार्यस्थल पर नही लगा नही स्टीमेट से सम्बंधित कोई जानकारी ग्रामीणों को दी गयी।इस योजना के सम्बन्ध में राजद नेता किशोर पटेल ने ठीकेदार के द्वारा निर्माण कार्यो में अन्देखी करना गुणवक्ता पर अमल नही करना गुणवत्ता विहीन पाईप बिछाने सहित बोरिंग के अन्दर पुराना पाईप डाल कर काम करना इसका विरोध ग्रामीणों के द्वारा करने पर भी कोई पहल विभागीय पदाधिकारी और ठीकेदारों पर नही होना इस बात से आगा करा रही है की सरकारी महकमो के सहयोग से करोड़ों की राशि का चूना लगाया जा रहा है।महेश्वर पासवान ने कहा कि यह बिछाई गई पाईप इतना कमजोर है की जल प्रवाह के समय फट सकता है और लोगो को जान माल पर कभी और किसी समय जन धन की कितनी क्षति होगी यह कहना कठिन है।इस समस्याओं के लेकर इसकी शिकायत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से किये है।कार्यवाई नही होने पर आंदोलन का रूप रेखा तैयार किया जायेगा।
Comments are closed.