बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर –
वीरपुर निवासी बुलक पंडित ने वीरपुर थाना मे आवेदन देकर अपने बारह वर्षीय पोता कृष्णा कुमार का लापता होने की शिकायत की है ।आवेदन मे बताया गया कि बीते 28 अक्टूबर को कृष्णा कुमार चार बजे संध्या मे अचानक गायब हो गया ।काफी खोजबीन की गयी लेकिन अभी तक कृष्णा नही मिल सका है ।वीरपुर थानाध्यक्ष विश्ववंधु कुमार ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज किया जा रहा है तथा मामले की छानबीन की जा रही है
Comments are closed.