सुभाष कुमार बखरी /बेगूसराय ।
शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल चालक ने बखरी थाना अन्तर्गत राटन पंचायत के ध्यानचक्की निवासी वकील साहु के 7 वर्षीय पुत्री राजनंदनी कुमारी को धक्का मारकर वाहन छोड़कर फरार हो गया साक्षी के अनुसार उक्त बच्ची अपने दादा दादी के साथ बखरी से मेला देख राजनंदनी घर वापसआ रही थी ।उसी क्रम मे बगरस की ओर से तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने डरहा जोक्याही के समीप राजनंदनी को धक्का मार दिया धक्का लगने के बाद राजनंदनी बेहोश हो गई। इसी क्रम में चालक हीरो कंपनी की ब्लैक कलर की ग्लैमर मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गया।वही गाङी में मिले पेपर के अनुसार वाहन स्वामी की पहचान समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी जगन पासवान के पुत्र ललन पासवान के नाम से रजिस्टर है।इधर राजनंदनी का इलाज गांव के ही निजी क्लिनिक में चल रहीं है।
Comments are closed.