बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
गुरुवार को वीरपुर थाना से कुछ दूर आगे खैयपुल के पास एक अज्ञात अपराधी ने पुलिस को अंगुठा दिखाते हुए दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर हिरो स्प्लेंडर मोटरसाइकल छीन ली।पीड़ित ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर बताया है कि वह अपनी काले रंग की मोटरसाइकल जिसका नम्बर बी आर 31ए बी 4155 से भीठ- मुजफ्फरा में महिलाओं के साथ गुरुप मीटिंग कर के बेगुसराय जा रहा था।खैयपुल पर वह कुछ कारण वश रूका तभी दो मोटरसाइकल चार अपराधी मुँह में गमछा लपेटे आया और उक्त व्यक्ति पर तान दिया तथा जेब से पर्स ले लिया और उक्त व्यक्ति को धक्का देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए बेगुसराय की तरफ भाग गया।पीड़ित बताते हैं की पर्स में एटीएम, लाइसेंस,पेन कार्ड,आधार कार्ड सोलह हजार रुपये तथा गाड़ी के डिक्की में कंपनी का टैब व कई महत्वपूर्ण कागजात थे।पीड़ित अपराधियों के बारे में बताया कि वो लोग दो मोटरसाइकल से थे एक ग्लैमर ब्लू रंग का तथा दूसरा मोटरसाइकल काला रंग का स्प्लेंडर था।उक्त अपराधियों का उम्र 22 से 26 वर्ष तथा पहनावा में छीटदार सर्ट एवं टीशर्ट ब्लू जींस पहने हुए था। पीड़ित बब्लू कुमार वैशाली जिला गोरौल थाना अंतर्गत गोदिया बहादुरपुर का रहने वाला है जो सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड में सी एस ओ पद पर कार्यरत हैं ।इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि आवेदन लिया गया है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी ।वही इस घटना से आस पास के लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है ।
Comments are closed.