बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर –
वीरपुर प्रखंड के नौला, मुजफ्फरा, वीरपुर समेत विभिन्न गांवो मे करवा चौथ के अवसर पर सुहागिन एवं नवविवाहिता महिलाओ ने पूजा अर्चना की ।महिलाओ ने दिन भर निर्जला व्रत रखकर संध्या मे भगवान चन्द्रमा को अर्ध देकर पूजा संपन्न की ।पति की दीर्घायु कामना को लेकर यह करवा चौथ व्रत सुहागिन महिलाओ के द्वारा की जाती है । उक्त कारवा चौथ व्रत के अवसर पर सुहागिन एवं नवविवाहिता महिलाओ ने चलनी मे दीपक रखकर अपने पति का चेहरा देखती नजर आयी ।सुहागिन महिलाओ ने इस अवसर पर व्रत रखकर करवा चौथ की कथा ध्यान पूर्वक सुनी तथा सुनायी ।व्रत समाप्त होने पर प्रसाद का वितरण किया गया ।
Comments are closed.