बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर –
बुधवार को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के पर्रा पंचायत के सरौंजा गाँव में स्वामी विवेकानंद प्रभात शाखा सरौंजा के द्वारा शरद पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामजी शर्मा थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड कार्यवाह रितेश कुमार ने किया तो संचालन शाखा के कार्यवाह मुकेश कुमार ने किया।उक्त कार्यक्रम के तहत आर एस एस का शरद पूर्णिमा पर्व बरे ही धूम-धाम से मनाया गया ।मौके पर शंघ के मुख्य शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, बिट्टु कुमार, राम स्वारथ,चमन कुमार, रासबिहारी, सुधांशु,पंसस गीता शर्मा, बिन्देश्वरी शर्मा, वार्ड पंच ललन कुमार साह,पप्पू शर्मा, अरुण शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.