बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
वीरपुर प्रखंड के जोकिया गाँव में आदर्श यूवा क्लबके तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता राहुल विकास ने किया ।उक्त कार्यक्रम के तहत आदर्श यूवा क्लब के द्वारा कराए गए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया।इस प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम स्थान प्राप्त किया एक्सेस प्वाईंट टाँरी के छात्र गौरव कुमार ने,ग्रुप बी में मध्य विद्यालय टाँरी के छात्रा सुमन कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं ग्रुप सी में वीरपुर के प्राइवेट कोचिंग के छात्र रंकित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम का आयोजन विक्रांत कुमार,सचिव दीपक कुमार एवं राम दास ने किया ।मौके पर पूर्व मुखिया रजनीश कुमार, पैक्स अध्यक्ष राम शंकर सिंह, समाजसेवी अशोक राय,मेला अध्यक्ष मधुसुदन सिंह एवं मध्य विद्यालय गाड़ा के शिक्षक अनिल शर्मा उपस्थित थे।
Comments are closed.