बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर –
गुरुवार को बेगूसराय के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने वीरपुर थाना,वीरपुर पीएचसी,एवं उच्च विद्यालय वीरपुर का जब निरीक्षण कर रहे थे।तो इसकी सूचना मिलते ही वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत के वार्ड 16 एवं 17 के दर्जनों लाभुकों ने शौचालय निर्माण कार्य का प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायत डीएम राहुल कुमार से की।वार्ड 16 के लाभुक माला देवी पति भोला महतो,समेत दर्जनों लाभुकों ने डीएम से शिकायत की।शौचालय निर्माण कार्य के बाद भी शौचालय निर्माण कार्य की प्रोत्साहन राशि अबतक नही मिली है।प्रखंड के कर्मी जानबुझकर शौचालय का इंट्री होने के बाद भी न ही तो जीओ टेग किया गया और न ही प्रोत्साहन की राशि मिली है।इस संबंध में उन्होंने उपस्थित बीडीओ अखिलेश कुमार को मामले की जांच कर पांच दिनों के अंदर शौचालय के वंचित लाभुकों को राशि भुगतान करने का निर्देश दिया।
Comments are closed.