बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर:वीरपुर प्रखंड के वीरपुर पश्चिमी स्थित पंचायत भवन में बुधवार को पंचायत अंतर्गत सभी विद्यालयों के विद्यालय शिक्षा समिति की कार्यशाला आयोजित की गई ।पिरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में किए गए उक्त कार्यशाला कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह ने किया ।उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यालय शिक्षा समिति को पुनः सक्रिय करना एवं संबंधित सदस्यों को उनके अधिकार वो जिम्मेदारी से अवगत कराना है।
अध्यक्षताकर रहे मुखिया पंकज कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक महीने के पाँच तारीख को पंचायत में इस तरह की बैठक का आयोजन किया जाय। जिससे बच्चो के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए विद्यालय एवं समाज के बीच एक सामंजस्य स्थापित हो सके। कार्यक्रम के दौरान वीरपुर के बीटीएम आयुष आनंद ने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति को निरीक्षन के साथ – साथ सहयोगी के रूप में भी सक्रिय होने की जरूरत है। इस कार्यशाला में पंचायत के उपमुखिया सुशील कुमार, समिति अध्यक्ष रामजीवन ठाकुर, विजय सदा तथा प्राथमिक विद्यालय गाछिटोला के प्रभारी मिथलेश कुमार मौजूद थे।
Comments are closed.