बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर निवासी युगल महतो के पान की दुकान से वीरपुर पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब बरामद की है ।इस संबंध में वीरपुर थाना के एएसआई विजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जगदर निवासी युगल महतो के पान की दुकान से शराब का कारोबार होता है ।सूचना की सत्यापन के लिए जब उक्त जगह पर छापेमारी की गई तो सूचना सत्य पाई गई उक्त पान की दुकान से 375 एमएल के 36 बोतल, एवं 750 एमएल के 5 बोतल राॅयल स्टैग प्रीमियर विहस्की बरामद किया गया जिसे जप्त उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
Comments are closed.