बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर:शनिवार को वीरपुर पुलिस ने एक लावारिश ट्रक जप्त कर थाना लाई है।इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि आर जे06 सी बी 4752 नम्बर वाली दस चक्के की ट्रक थाना क्षेत्र के मिल्की बहियार स्थित ईट सोलिंग रोड पर लावारिश हालत में लगी थी।उक्त ट्रक में पुट्टी करने वाला सिमेंट का बैग है ।पुलिस ने ट्रक जप्त कर मामले की जाँच में जुट गयी है।वहीं इस घटना को लेकर चौक चौराहे व चाय की दुकानों पर विभिन्न तरह की बातें चल रही है।
Comments are closed.