बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-सोमवार को थाना क्षेत्र के पर्रा चौक पर रोड एक्सीडेंट में एक अधेर दम्पति घायल हो गए ।उक्त घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वीरपुर की ओर से एक ई रिक्शा बेगुसराय की ओर जा रही थी पर्रा चौक पर ई रिक्शा ने उक्त दम्पति को ठोकर मार दिया जिससे वो दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।स्थानीय लोगों की मदद से दम्पति को बेहतर ईलाज हेतु बेगुसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।वहीं ई रिक्शा का चालक भागने में सफल रहा।इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि घायल दम्पति की पहचान पर्रा निवासी 50 वर्षीय श्रवण सहनी और उसकी पत्नी के रूप में की गई है ।ई रिक्शा को वीरपुर पुलिस ने जप्त कर लिया है ।
Comments are closed.