बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
मंगलवार को वीरपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बरैपुरा के प्रांगण में गाँधी जयंती धूम धाम से मनाई गई।छात्रों ने कीर्तन भजन के साथ प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों तक बापू का संदेश पहुँचाया।गाँव के चौक चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। विद्यालय में भाषण,प्रतियोगिता,सुलेख,संगीत,रंगोली,तथा चित्रांकन की,प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।लगभग सौ छात्रों ने अलग अलग प्रतियोगिता में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्रा को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया । शबनम खातून ने ‘बापू की पाती’ को बेहतर ढंग से प्रस्तुत की ।शिक्षक ओमप्रकाश ने बापू की जीवनी को रखा,मों मकसूद आलम ने शास्त्री को ईमानदार नेता बताते हुए उनकी जीवनी को परोसा,शारदा नंद चौधरी ने बापू के रास्ते पर चलने की गुहार लगाई तो कोमल,अँशिका और रुही के कीर्तन से झूम उठे ग्रामीण। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बापू सत्य,अहिंसा और प्रेम के पुजारी थे।वहीं उन्होंने गुदरी के लाल के जीवन के गाथाओं को रखा।उनके नारे जय जवान जय किसान के भावार्थ को बतलाते हुए गाँधी जी से संबंधित अपनी रचना की प्रस्तुति कर बच्चों के हौसला को बढाने का कार्य किया।कार्यक्रम में मों सलीम उदीन,कृष्ण कुमार, सहित विद्यालय के बाल सांसदों ने बढचढ कर सहयोग किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजीव कुमार चौधरी ने किया
Comments are closed.